शशिकांत मिश्रा की रिपोर्ट :-
लखीसराय। इस समय पूरे बिहार में डेंगू का कहर जारी है। लखीसराय जिले में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह बना हुआ है। लखीसराय सदर अस्पताल से लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है जहां सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप पोस्टमार्टम हाउस के आगे कचरे को डंप किया जा रहा है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। कचरा के दुर्गांध से अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। बताते चलें कि सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा सफाई के नाम पर प्रतिमाह लाखों रूपया खर्च होता है बावजूद इसके मुख्य द्वार पर कचरा डंप किया जा रहा है। वहीं इस बारे में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने मामले से पल्ला झाड़ते दिखे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा कचरा नहीं उठाया जा रहा है। साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई करने वाले आऊटसोर्सिंग कंपनी पर कारवाई करने की बात कही।
बाइट -; डॉ राकेश कुमार, उपाधीक्षक,सदर अस्पताल, लखीसराय।