Search
Close this search box.

जहानाबाद – हक व अधिकारों में कटौती कों लेकर आंदोलन करेगा मुखिया संघ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – पंकज कुमार!

बिहार में मुखिया के हक एवं अधिकार में लगातार की जा रही कटौती के खिलाफ मुखिया संघ एकजुट होकर आंदोलन करने का चेतावनी दी है। इसे लेकर सोमवार को जहानाबाद के एक निजी हॉल में जिला मुखिया संघ के बैनर तले बैठक की गई। जिसमें मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत जिले के सभी मुखिया शामिल हुए। आयोजित इस बैठक में मुखिया संघ के लोगों ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से केंद्र एवं राज्य की सरकार हम लोगों के हक और अधिकारों में कटौती कर रही है। इससे विकास कार्यों में बाधा पहुंच रही है। चाहे वह मनरेगा का मामला हो या किसी अन्य योजना की मामला हो, सभी जगहों पर कटौती किया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि जब मुखिया अपने इलाके में घूमते हैं तो इलाके के लोगों के द्वारा विकास को लेकर तरह तरह का मुखिया लोगों को बातें सुननी पड़ती है। मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक के पश्चात बताया कि मुखिया के अधिकार में की जा रहे कटौती के खिलाफ आने वाले 15 अगस्त के बाद मुखिया संघ विभिन्न जिलों से पटना पहुंचकर एक वृहद पैमाने पर बैठक कर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का रूपरेखा तैयार करेंगे और आने वाले दिनों में हम लोगों के द्वारा एक रैली भी की जाएगी। अगर इससे भी बात नहीं बनी तो प्रदेश के विभिन्न जिले के मुखिया हड़ताल पर भी जाने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते मुखिया के अधिकार में की जा रहे कटौती पर सरकार रोक नहीं लगाती है तो निश्चित तौर पर आंदोलन को धारदार बनाया जाएगा।
Byte – मिथलेश कुमार,प्रदेश अध्यक्ष, मुखिया संघ,बिहार

Leave a Comment

और पढ़ें