Search
Close this search box.

हाईकोर्ट से राहत मिलते ही युद्ध स्तर पर जारी है जातीय गणना का काम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार!

नालंदा -पटना हाई कोर्ट द्वारा रोक हटाते ही 89 दिनों के बाद बुधवार से बिहार में जातीय गणना का काम फिर से शुरू हो गया है। सरकार ने इसे युद्ध स्तर पर पूरा करने का भी निर्देश दिया है। प्रशासन विभाग के सूत्रों के अनुसार जाति आधारित गणना का कार्य लगभग 80% कार्य हाई कोर्ट के द्वारा रोक लगने से पहले ही पूरा कर लिया गया था। शेष बचे हुए 20% को काम अगस्त के तीसरे सप्ताह में पूरा होने की संभावना है। जनगणना में लगे शिक्षकों ने बताया कि नालंदा जिले में जाति गणना का छूटा हुआ कार्य शुरू हो गया है। जातीय गणना में लगे जितने भी परगणक हैं। वह अपने-अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर गणना का कार्य में लग चुके हैं। पूर्व में चिन्हित घरों से 26 प्रकार की जानकारी को एकत्र करने का काम शुरू हो गया है। जानकारियां एकत्रित करने के बाद मोबाइल एप से अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया है। जातीय गणना का फर्स्ट फेज का काम 15 अप्रैल से शुरू हुआ था 4 मई को पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद बंद हो गया था।इस अवधि में फर्स्ट पज का काम पूरा हो चुका था। रहुई प्रखंड में लगभग 100 से अधिक शिक्षक लगाए गए है।

बाइट।मनोज कुमार शिक्षक
बाइट।श्याम कुमार शिक्षक

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें