:- निभाष मोदी

भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड के सालपुर पंचायत के डीलर कर रहे हैं अपना मनमानी जब हमने सालपुर पंचायत मैं जाकर जांच किया तो यह सही पाया गया जब हमने वहां के जनता से बात की आपको डीलर कितना अनाज देता है वहां के जनता ने हमें बताया कि डीलर सरवन कुमार साह पर यूनिट 1 केजी अनाज काट लेता है और सड़ा हुआ अनाज वितरण करता है और पर यूनिट ₹18 ₹19 लिया जाता है।

जब हम लोग बोलते हैं आप इतना पैसा ज्यादा क्यों लेते हैं डीलर हमको बोलता है कि हम इतना ही लेंगे तुमको जहां जाना है जिसके पास जाना है तुम जा सकती हो जब हम लोग जनता डीलर को बोलते हैं सड़ा हुआ अनाज क्यों वितरण करते हो तो डीलर सरवन कुमार साह हम लोगों को जवाब देता है ऊपर से ही सड़ा हुआ अनाज आता है तुम लोगों को लेना हो तो लो नहीं लेना है तो जाओ हम लोगों को मजबूरी में सड़ा हुआ अनाज लेना पड़ जाता है।

डीलर सरवन कुमार साह ने₹18 यूनिट बताया सरवन कुमार साह से एक सवाल और भी किया आप सड़ा हुआ अनाज क्यों वितरण कर रहे हैं तो उन्होंने हमें ऊपर से ही सड़ा हुआ अनाज आया है तो डीलर से हमने यह भी पूछा क्या आप यह चीज की जानकारी जिला अधिकारी को सूचना दिए थे तो उन्होंने हमें जवाब दिया कि आप खुद जिलाधिकारी को दिखा दीजिए अब हम आपको यह भी बता दें जो सरकार निर्धारित रेट ₹13 पर यूनिट लेने का आदेश दिया है अब सवाल यह भी उठता है की डीलर का ऐसे ही मन बड़ा रहेगा क्या डीलर ऐसे ही आम जनता को लूटते रहेंगे क्या जिला प्रशासन ऐसे डीलर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें यही है सुशासन बाबू की सरकार जहां पर जनता है लाचार।