पंकज कुमार जहानाबाद ।
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों का बेस्ट ऐप के माध्यम से निरीक्षण करते हुए ससमय निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड करने एवं निरीक्षण के क्रम में प्राप्त होने वाले शिक्षा संबंधित मामलों को त्वरित रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं नो वर्क नो पे के आधार पर उनका वेतन रोकने संबंधित कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन उच्च विद्यालयों में शिक्षक नहीं है वहां कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने वाले शिक्षकों की तत्काल प्रतिनियुक्ति कक्षा नौ एवं दस को भी पढ़ाने के लिए आदेश निकालना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में बताया गया कि लगभग 38 विद्यालयों में स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण किया गया है जिसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अनुश्रवण करते हुए संबंधित अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन विद्यालयों का सीमांकन/दाखिल खारिज नहीं हो पाया है उसके लिए संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नजदीकी नल जल योजना से विद्यालयों में पानी का कनेक्शन लेना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा वैसे विद्यालय जिनमें प्रधानाध्यापक द्वारा असैनिक कार्य कराने हेतु राशि की निकासी की गई है परंतु कार्य को नहीं किया गया है वैसे प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही विद्यालयों में रखे अनुपयोगी सामग्रियों के नीलामी संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि समावेशी शिक्षा संभाग के अंतर्गत दिनांक 12 दिसंबर 2022 से लेकर 6 जनवरी 2020 तक आयोजित प्रथम शिविर में लगभग 2737 दिव्यांग बच्चे आए जिनमें से 1276 चिन्हित दिव्यांग बच्चों का प्रमाणीकरण किया गया एवं 956 बच्चों को दिव्यांग बच्चों को यूडीआईडी निर्गत किया गया। इस क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं के समग्र विकास एवं समुत्थान हेतु कोस्टोन नामक अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था द्वारा समावेशी शिक्षा अंतर्गत बेहतर संवाद, संज्ञानात्मक कौशल एवं भावनात्मक अभिव्यक्ति को सुदृढ़ करने हेतु कराए गए कराए जा रहे कार्यों पर परिचर्चा किया गया। शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण की दिशा में आज संध्या 4:00 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से सीधा जोड़ा जा रहा है जिसके लिए पायलेट प्रोजेक्ट अंतर्गत जहानाबाद जिले में 10 विद्यालयों को नोडल बनाया गया है जिनसे लगभग 100 स्कूलों को टैग किया गया है।जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जनता दरबार एवं जिला प्रशासन जनता दरबार में प्राप्त मामलों का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें।




