दहेज के लिये विवाहिता की हत्या शव को गोइठे के ढेर में छिपाया!

SHARE:

रिपोर्ट – पुरुषोत्तम कुमार

जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र में परिजनों ने दहेज नहीं मिलने पर लगाए ससुराल वालों पर हत्या का मामला जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में सोमवार को एक नव विवाहित महिला का शव संदिग्ध अवस्था में एक घर के अंदर से बरामद किया गया. शव को गोइठा के ढेर के नीचे छिपा कर रखा गया था.

-जमुई जिला में मृतक महिला के पिता की सूचना पर पुलिस के द्वारा शव को बंद घर के अंदर से बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव निवासी प्रमोद सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी उर्फ काजल की शादी 13 अप्रैल 2022 को हिन्दू रीति रिवाज के तहत गोखुला गांव निवासी पारस सिंह के पुत्र रवि कुमार उर्फ छोटू के साथ हुई थी. मेरी बेटी और दामाद नवादा में डेरा लेकर रहते थे. नवादा में ही दामाद रवि कुमार दुकान चलाया करते थे. मृतक सोनाली के पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बुलेट व फ्रिज की मांग की जा रही थी. जिसे लेकर काफी दिनों से ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. एक माह पूर्व ही लड़की के पिता के द्वारा दहेज में सोने का चेन भी दिया गया. उसके बावजूद दहेज की मांग को लेकर ही पति रवि कुमार, ससुर पारस सिंह, सास संगीता देवी व ननद ऋतु कुमारी ने मिल कर मेरी बेटी सोनाली की फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नवादा से एक कार से सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव गोखुला लाया गया. इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता व अन्य परिजन भी गोखुला गांव पहुंच गए. इस दौरान मृतक के पिता की सूचना पर सिकंदरा पुलिस भी गोखुला गांव पहुंच कर शव को तलाश करने में जुट गई. इस दौरान मृतक महिला का शव एक बंद घर के अंदर गोइठा व लहरैठा के नीचे छिपा कर रखा गया था. जिसे पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया. बंद घर के अंदर ही मृतक महिला की सास संगीता देवी व ननद ऋतु कुमारी को भी पाया गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद परिवार के अन्य लोग फरार हो गए. वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. मृतक महिला के पिता पारस सिंह के द्वारा इस मामले में सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया. इस संबंध में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि दहेज हत्या को लेकर मृतक महिला के पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्त संगीता देवी व ऋतु कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बाइट -जमुई sdpo डॉ राकेश कुमार

Join us on:

Leave a Comment