अमित कुमार की रिपोर्ट
मणिपुर की घटना को लेकर जदयू सड़कों पर,किया केंद्र सरकार का जम कर विरोध ,पटना के जदयू कार्यालय से होते हुए यह प्रोटेस्ट इनकम टैक्स तक पहुचा जहां सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरूष जदयू कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला ,इस मौके पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहाँ की आज प्रधानमंत्री अपने सम्बोधन में मात्र 36 सेकेंट मणिपुर घटना के बारे में बोलने का काम किया , बाकी राजनीति वह समझा रहे थे निराशा हुई, और उससे ज्यादा विस्फोटक बात यह हो गए कि 10 विधायकों ने मांग किया है की वहां ऐसी 5 घटनाएं हुई,ये तो इज्जतो को तार .तार करने वाला है और आदरणीय प्रधानमंत्री को समय नहीं है कि वह जा सकते हैं वहां, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आप क्यों डर रहे हैं वहां जाने से 140 करोड़ देश की जनता है 50 परसेंट महिलाएं हैं 50% महिलाओं में मां बेटियों का इज्जत लूटा जाता रहे उस तरह की तस्वीर शोशल मीडिया पर आता है इंसानियत शर्मसार हो रहा है ।
बाईट ..नीरज कुमार ,जदयू प्रवक्ता
बाइट ..मनोज लाल दास मनु ,जदयू प्रवक्ता




