प्रशांत कुमार /नेहा कुमारी की रिपोर्ट
बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बखरी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुआ उसके बाद एक व्यक्ति को बखरी थाना पुलिस ने अपने हिरासत में लिया जिससे बीती रात युवक संदेहास्पद में मौत हो गई है। दरअसल बेगूसराय बखरी थाना क्षेत्र के बदिया गाँव निवासी
हीरालाल यादव की मौत थाना में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गया । जमीनी विवाद में हुई गोली बारी के आरोप में उसे गुरूवार की शाम में गिरफ्तार कर बखरी थाना की पुलिस ने लेकर लाया था घर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत जहर देकर किया गया। वही पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने रात्री में ही शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत हुआ है यह प्रश्नवाचक चिन्ह है इसकी जांच होनी चाहिए जांच में जो दोषी पदाधिकारी होंगे उस पर कार्रवाई होनी चाहिए वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी जहर देकर मौत होने का कारण बताया है।
बाइट:- पांडव कुमार मृतक के पुत्र
बाइट:-सूर्यकांत पासवान बखरी विधायक




