आरा/आशुतोष पाण्डेय
आरा/ सुबे के उपमुख्यमंत्री और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आज भोजपुर जिले में दो सौगात देने के लिए पहुंचे,उन्होंने सबसे पहले भोजपुर जिले में बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल का उद्घाटन किया, 15 करोड़ की लागत से निर्मित इस नए तीन मंजिले भवन में लगभग 300 बेड लगाए गए हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है, तीन मंजिले भवन के ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड रखा गया है, जहां मरीजों की ओपीडी सेवा दी जाएगी,
मॉडल हॉस्पिटल उच्चस्तरीय आधुनिक सेवाओं से उपलब्ध होंगी

इस अस्पताल में मरीजों को उच्चस्तरीय आधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी, वही फर्स्ट फ्लोर पर सर्जिकल वार्ड और मेडिकल वार्ड तथा 2nd फ्लोर पर आईसीयू और ऑपरेशन थियेटर रखा गया है,यह मॉडल अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है,सबसे खास बात यह है कि इस अस्पताल में पी आई सी यू, एन आई सी यू ,आई सी सी यू और आई सी यू की भी व्यवस्था की गई है, तेजस्वी प्रसाद यादव सहित जिले के 7 विधायकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की,उद्घाटन सत्र के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव ने सभा में उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित भी किया,इस कार्यक्रम के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव आरा समाहरणालय में भोजपुर जिले के 22 शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के एक शहीद स्मारक का भी अनावरण किया, अनावरण कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दिया,वहीं उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन आज सुबह से ही काफी चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रही थी,व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम को संपन्न कराया गया जिसकी मॉनिटरिंग भोजपुर जिला अधिकारी राजकुमार खुद कर रहे थे।
बाईट/-तेजश्वी प्रशाद यादव(उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार)




