रिपोर्ट – अमित कुमार
पटना
बिहार सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर मदन साहनी ने विपक्षी एकता की हिमायती करते हुए एनडीए पर प्रहार किया और कहा कि विपक्षी एकता का जो नया नाम इंडिया आया है उससे एनडीए को बौखलाहट हो गई है क्या इंडिया नाम किसी से पूछ कर रखा जाए इसका साफ मतलब है कि नाम से ही एनडीए में खौफ हो गई है और जाहिर है कि जब यह अभियान चलेगा तो एनडीए का सफाया हो जाएगा इसी भय से एनडीए के लोग अफवाह फैला रहे हैं
बाइट मदन साहनी केबिनेट मिनिस्टर बिहार




