Search
Close this search box.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए थाना का IG ने किया उद्घाटन, अपराध पर नकेल की ओर एक और कदम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

Bihar Desk

मुजफ्फरपुर/बिहार

Slug

मुजफ्फरपुर जिले के नवीनतम थाना रामपुर हरि थाना बनकर हुआ तैयार रेंज आईजी पंकज सिन्हा द्वारा आज इसे सौंपा गया है और यह विधिवत रूप में कार्य करना शुरू कर दिया है।इस दौरान एसएसपी राकेश कुमार डीएसपी ईस्ट मनोज कुमार पांडेय सहित डीएसपी सरैया कुमार चंदन सहित कई अधिकारी रहे है मौजूद।

आपको ये बता दें एक समय में यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता था लेकिन अब नक्सल विरोधी गतिविधि खत्म होने के बाद अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर दिशा में मुजफ्फरपुर जिला और सीतामढ़ी जिला के NH एनएच पर बनकर तैयार हुआ यह थाना लोगो के लिए बड़ी राहत की बात कही। आईजी पंकज सिन्हा ने कहा इस थाना में 9 पंचायत जिसमे मीनापुर क्षेत्र के 6 और हथौड़ी के 3 पंचायत शामिल है क्षेत्र कभी नक्सल प्रभावित माना जाता रहा है अपराध पर अंकुश लगाने में बेहतर परिणाम देने वाला होगा और इस दिशा में भी बिहार पुलिस लगातार कार्य कर रही और आने वाले दो से तीन माह में जिला के अंदर कई और थाना बन कर तैयार हो जायेंगे और इस दिशा में हम लगातार कार्य कर रहे हैं और अब अपराध पर भी जल्द इन क्षेत्र में अंकुश लगाया जाएगा।।

बाइट पंकज सिन्हा आईजी रेंज तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर

Leave a Comment

और पढ़ें