रिपोर्ट – ऋषभ कुमार
वैशाली। देसरी में अवैध संबंध का विरोध करने पर भाई ने अपने ही बहन को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद आरोपी भाई घर से फरार हो गया है। नाबालिक बहन की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही देसरी थाना के पुलिस अधिकारी ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतक का देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर उफरौल गांव निवासी ध्रवेंद्र सिंह की 17 वर्षिय पुत्री खुशबू कुमारी बताई गई है। जो b.a. पार्ट वन की छात्रा थी।
क्यो हुई नाबालिक लड़की की हत्या
घटना के संबंध में मृतका के भाभी राधा कुमारी ने बताया कि मेरे पति गुड्डू सिंह तिरुपुर में किसी किसी कपड़ा कम्पनी में काम करता था। और उसके पत्नी भी वही दूसरे कंपनी में काम करती थी। तभी उसके पति जिस कम्पनी में काम करता था उसी कम्पनी में एक भगवानपुर रहसा गांव की एक महिला बेबी देवी काम करती थी उसी से उसका अवैध सम्बन्ध हो गया था। जिसका पत्नी विरोध करती थी। इसी को लेकर पति ने पत्नी को तिरुपुर में ही छोड़कर उस महिला को लेकर आ गया था। घर आते ही इसकी जानकारी उसके बहन ने अपनी भाभी को दे दी थी। जानकारी प्राप्त होते ही उसके पत्नी घर आ गई थी। जिसे उसके पति घर मे आने नही दिया। जिसका विरोध करने पर भाई ने अपनी बहन को ही मौत की घात उतार दिया। और आरोपी भाई अवैध संबंध में घर लाए महिला बेबी देवी को लेकर फरार हो गया।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में देसरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही युवती की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी गई है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा बताया गया है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर भाई ने बहन की हत्या की है। आरोपी भाई फरार है गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।




