शहीद विजय सिंह के परिजनों से मिले जीवेश मिश्रा, दी सांत्वना!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा कल्पा शहीद विजय सिंह के घर पर संताबना देने पहुंचे ।पटना में 13 तारीख को हुए प्रदर्शन में सरकार के इशारे पर पुलिसिया लाठीचार्ज से शहीद हुए जिला महामंत्री स्वर्गीय विजय सिंह जी घर पर उनके परिवार वालों से मुलाकात की और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि बिहार पुनः जंगलराज की ओर जा रहा है । विधानसभा मार्च में बिहार सरकार के इशारे पर पुलिस ने जो बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया जिसमें जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय सिंह शहीद हो गए इनकी शहादत को हम जाया नहीं जाने देंगे और आने वाले दिनों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन और तेज होगी और आंदोलन तब तक चलेगी जब तक कि उन्हें सत्ता की कुर्सी से हटा नहीं देते , उन्होंने कहा की सरकार निरंकुश हो गई है और जो हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन शिक्षकों के लिए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कर रहे थे उस पर उन्होंने लाठीचार्ज करवाया जिसमें जहानाबाद जिले के महामंत्री विजय सिंह शहीद हो गए ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं । और अगर यह जंगलराज की सरकार लाठी चार्ज कर डराने की कोशिश कर रहे हैं तो वह भूल जाएं हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं और शहीद विजय सिंह के शहादत को हमारी पार्टी और हमारे कार्यकर्ता जाया नहीं होने देंगे और आने वाले चुनाव में इन्हें सत्ता से बाहर बिठाने का काम करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपके परिवार के साथ पूरा भाजपा हमेशा खड़ी रहेगी और आप लोगों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है पूरी भाजपा आपके साथ है। इनके साथ जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजेंद्र शर्मा,विजय सिंह प्रवक्ता राहुल आनंद जिला महामंत्री धीरज कुमार ,अनिल ठाकुर जिला मंत्री पुष्पा कश्यप पूर्व जिला महामंत्री रवि रंजन नगर मंडल अध्यक्ष कुणाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, श्रीकांत शर्मा किसान मोर्चा महामंत्री रणविजय सिंह , गोपाल कुमार ,मुकेश शर्मा,संतोष चंद्रवंशी, बृजेश शर्मा,आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment