रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार
राजगीर में विश्व प्रसिद्ध राजकीय मलमास मेला का शुभारंभ सिमरिया घाट के स्वामी चिदात्मन जी महाराज उर्फ फलाहारी बाबा के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर 33 कोटि देवी देवताओं का आह्वान किया गया। मलमास मेला शुरू होने के साथ ही साधु, संत एवं श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है। श्रद्धालुओं ने पहले दिन सतधारा ब्रह्मकुंड में स्नान कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजकीय मलमास मेला को लेकर मुख्यमंत्री के देखरेख में श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा काफी उत्तम व्यवस्था की गई है। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि साधु संत एवं श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सहूलियत देने का इंतजाम किया गया है। मलमास मेला के राष्ट्रीय मेला की मांग पर सांसद ने कहा कि यह केंद्र सरकार के अधिकार का है।

बाइट : श्रवण कुमार मंत्री
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा