कैमूर के विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं का मंत्री अश्विनी चौबे ने समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर के समाहरणालय में अश्विनी कुमार चौबे, राज्यमंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार-सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई और निम्नवत दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा राज्यमंत्री का स्वागत किया गया। उसके उपरांत जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा विभागवार संबंधित पदाधिकारियों से अपने-अपने विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में माननीय राज्यमंत्री महोदय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बारी बारी से सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया गया। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि अधौरा से सारोदाग रोड वनविभाग के एनओसी के अभाव में लंबित है जो अधौरा से सरोदाग पहुंचने का एकमात्र संपर्क पथ है। मंत्री द्वारा इस रोड की उपयोगिता का उल्लेख करते हुए पुनः एनओसी हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने का निर्देश दिया गय। मंत्री द्वारा सीया पोखर से पसपीपरा रोड को अविलंब मरम्मती कराने हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मोहनिया को निर्देश दिया गया। मंत्री द्वारा भभुआ शहर के चापाकल मरम्मती हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ को 1 सप्ताह के अंदर ठीक कराने का निर्देश दिया गया। मंत्री द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत लाभुक किसान की मृत्यु के उपरांत एकल पुत्र रहने की स्थिति में लाभुक के पुत्र को उचित लाभ देने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मंत्री द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को मोटा अनाज ज्वार, बाजरा इत्यादि के खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गय। मंत्री द्वारा नुवाओं प्रखंड अंतर्गत विशकोमान सेंटर खोलने का निर्देश दिया गया मंत्री द्वारा भूमि की डिजिटाइजेशन मे हो रही गड़बड़ी का सुधार करने का निर्देश दिया गया। मंत्री द्वारा सदर अस्पताल एवं प्रत्येक पीएचसी में अल्ट्रासाउंड एवं डिजिटल एक्स-रे के संबंध में सिविल सर्जन को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया|
बैठक मे मंत्री द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण कैंप लगाकर करने का निर्देश दिया गया। मंत्री द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में आवंटन के अनुसार विद्युतीकरण एवं शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया| विद्यालयों तक पहुंच पथ को भी सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। मंत्री द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दुर्गावती प्रखंड के कुल्हडिया पंचायत में केंद्रीय विद्यालय बनवाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया| मंत्री द्वारा जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतु तत्कालीन विभागीय निर्देश के आलोक में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया। पीडीएस दुकानों पर उचित मात्रा में खाद्यान्न मिलने एवं फ्री मे अनाज के वितरण सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी को उड़नदस्ता दल बनाकर जांच करने का निर्देश दिया गया। बिजली विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा बिजली बिल सुधार करने हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया।
बैठक में पीएचइडी विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा पंचायती राज विभाग अंतर्गत सभी नल जल योजना का हैंडओवर पीएचईडी को तत्काल लेने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को विद्यालय अंतर्गत सभी चापाकलों का सर्वे कराते हुए मरम्मती कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, नजारत वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गन उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें