नेहा कुमारी की रिपोर्ट
बेगूसराय में आशा कार्यकर्ताओं व फैसिलेटरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज छठे दिन भी जारी है । हड़ताल के छठे दिन आशा कर्मियों एवं आशा फैसिलेटरों ने जुलूस निकाला और अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हड़ताल में शामिल संघ की प्रखंड अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि सरकार आशा कर्मियों के साथ सौतेलेपन का व्यवहार कर रही है। आशा कर्मियों की मुख्य मांगों में पारितोषिक की जगह मानदेय भुगतान देने, मानदेय में वृद्धि कर 10000 प्रति माह देने सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। आशा कर्मियों ने कहा कि जब कोरोना महामारी में एक तरफ सभी लोग घरों में थे तब भी आशा कर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया था ।
कोरोना काल में जो हमने काम किया है उसका भी दैनिक भत्ता देने की मांग की है। आशा कर्मियों ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। आशा कर्मियों की हड़ताल की वजह से सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है।
बाइट- सुनीता देवी, आशा कर्मी