बेगुसराय में फाइनेंस बैंक कर्मी से डेढ़ लाख की लूट एक हिरासत में!

SHARE:

प्रशांत कुमार / नेहा कुमारी

बेगुसराय बखरी थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वार्ड 20 मक्खाचक बाबा स्थान के निकट अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर फाइनेंस कर्मी से डेढ लाख रूपए लूट लिए।घटना उस समय घटी जब भारत फाइनेंस इन्क्लूजन बैंक के कर्मी समूह का मीटिंग करने के लिए मक्खाचक बाबा स्थान के निकट पहुंचे थे। मीटिंग के लिए महिलाएं पहुंच ही रही थी तभी अपराधी आ धमके। कंपनी के एसएम बिट्टू कुमार ने बताया कि वे तीन मीटिंग करने के पश्चात चौथे मीटिंग में वहां पहुंचे थे। उनके पास तीन मीटिंग के कलेक्शन का डेढ लाख रूपया एक कैश बैग में था जिसे लेकर वह मीटिंग करने बैठे थे। तभी अचानक तीन नकाबपोश अपराधी आ धमके और उनमे से एक ने उनके उपर पिस्तौल तान दिया तथा उनके हाथ से कैश बैग छीन लिया और जाते जाते एक फायरिंग करते हुए निकल गए। आगे बढकर तीनो अपराधी एक बाइक पर चढकर फरार हो गया। इधर सूचना पाकर एसडीपीओ चंदन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह बखरी थानाध्यक्ष चांदनी सुमन घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला।एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की सीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment