Search
Close this search box.

बेगुसराय में चोरों ने नकद समेत 2 लाख के सोना,चांदी की चोरी की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – प्रशांत कुमार / नेहा कुमारी

आभूषण दुकान चोरों ने किया साफ

बेगुसराय नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा पंचायत में चोरी की घटना हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समसा गांव में सोने चांदी की दुकान से रात में लाखों रुपए की सोना, चादी की गहने और नगदी चोरी की खतना को चोरों ने अंजाम दिया है। स्वर्णकार को सुबह में पता चला तब दौड़े आए और दुकान की स्थिति को देखकर उसके होश उड़ गए। घटना समसा गांव के दुर्गा स्थान के बगल में वार्ड नंबर 12 में स्थित आर के ज्वेलर्स दुकान की है। दुकानदार सुनील शाह का पुत्र राजा कुमार ने बताया कि अन्य दिनों की तरह देर शाम में दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सुबह लोगों ने दुकान का शटर टूटने की सूचना दी। दुकान की शटर का ताला नहीं खुला था। शटर को लोहे के रड से ऊपर उठाकर चोर अंदर प्रवेश कर गया। चोर लगभग सात की संख्या में था। घंटों दुकान के अंदर में तिजौरी को काटकर उसमें रखे सोना चांदी से बना आभूषण सहित नगद रुपए लेकर दुर्गा स्थान के पीछे होकर बहियार की तरफ चोर भाग गया। दुकान के बगल में अपने घर के पास सोए हुए नारायण साह और मोहन तांती को हाथ पैर बांधकर लेटा दिया। वहीं छोटन साह और रतन साह के कनपटी में पिस्तौल सटाकर जान से मार देने की धमकी दी।इन लोगों ने बताया कि सभी चोरों का उम्र 20 से 25 वर्ष का है। पेंट और कुर्ता पहने हुए था। मैथिली भाषा से मिली जुली आवाज में बोल रहा था। पीड़ित राजा कुमार ने बताया कि 22 ग्राम सोना 900 ग्राम चांदी नौ हजार 500 नगद आदि चोरी कर लिया। घटनास्थल पर उपस्थित एसडीपीओ चंदन कुमार,थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह,एसआई अरविंद शुक्ला सहित शस्त्र बल तफ्तीश में जुट गए हैं।मौके पर मुखिया अभिषेक कुमार,सरपंच बाबू साहब कुंवर, पंसस गौतम गोस्वामी, रंजीत महतो,रामानन्द चौधरी आदि उपस्थित थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि डाग स्क्वायड पहुंच चुका है और मामले की जांच चल रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें