निभाष मोदी
भागलपुर। लोदीपुर थाना क्षेत्र में 25 से 30 राउंड फायरिंग और साथ ही बम के धमाके ने यहां के पुलिस की नींद हराम कर दी है।भागलपुर में लगातार हो रही गोलीबारी और बमबाजी को लेकर पुलिस आखिर खामोश क्यों है ? प्रशासन क्यों मूकदर्शक बनी हुई है? कार्रवाई करने में इतनी लापरवाही और इतनी देर क्यों ?
सीधे सवाल खड़े करते हैं भागलपुर प्रशासन पर।
बताते चलें कि भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में देर रात अपराधियों ने तकरीबन 25 से 30 राउंड पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग किया है , जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा।घायल के परिजन के मुताबिक शराब व गांजा कारोबारियों ने पहले तो बमबाजी किया , उसके बाद घर के दरवाजे पर आकर बदमासो ने 25 से 30 राउंड गोली चला दी, जिसमें प्रदीप कुमार की मां गोली लगने से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया । बताते चलें कि जिले में हो रहे बमबाजी मामले में लोदीपुर थाना क्षेत्र का सबसे ज्यादा कांड सामने आ रहा है। आए दिन यहां पर वारदात होते ही रहते हैं। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे मूकदर्शक बनकर घटना को देखते ही रह जाती है या घटनास्थल पर कई घंटे बाद पहुंचती है, जिससे ना तो पुलिस के हाथ कोई अपराधी पकड़ में आता है ना तो इस पर कोई कार्रवाई हो पाती है । इसके चलते अपराधियों में पुलिस का खौफ दूर-दूर तक समाप्त हो गया है।परिजन ने बताया कि वह लोग शराब , गांजा, का कारोबार करते हैं और स्थानीय थाना को पैसा देकर मैनेज कर लेते है, जिसकी वजह से अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि रात होते ही पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट और बम के धमाके से गूंजने लगता है ।अब सवाल यह भी उठता है कि अपराधी इतने बेलगाम है फिर भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं करती ? उच्च अधिकारी भी इस पर संज्ञान क्यों नहीं ले रहे हैं? बीते दिन हुए बम बाजी मामले में पुलिस अभी तक किसी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पायी है । दूसरा मामला फिर एक बार सामने है। बरहाल अब देखने वाली बात यही होगी कि भागलपुर पुलिस और लोदीपुर थाना पुलिस कब तक अभियुक्तों को गिरफ्तार करेंगे । इधर परिजन घायल को मायागंज में उपचार करवा रहे हैं ।