रिपोर्ट – आदित्यानंद आर्य
कायस्थ सेना ने 10 टीवी मरीजों को लिया गोद
सीतामढ़ी
यक्ष्मा मरीजों की मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे निक्षय मित्र के तहत शनिवार को डुमरा स्थित डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी कार्यालय में कायस्थ सेना ने 10 टीवी के मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें न्यूटरीसन सपोर्ट उपलब्ध कराएं। इस दौरान कायस्थ सेना के संयोजन डॉ. संजय वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. सोनी कुमारी, डॉ. अमित वर्मा, रमण कुमार श्रीवास्तव, उप सचिव मृत्युंजय कुमार संजय, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. अपूर्व राज, मनु मनीषा ने दश मरीजों को गोद लिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र लाल, यक्षमा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने निक्षय मित्र बन कर प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाया। इन मरीजों को न केवल इलाज कराने का जिम्मा लिया गया, बल्कि प्रति माह 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 कार्टन अंडा, 1 किलो सरसो तेल, डेढ़ किलो सोयाबीन व शाकाहारी होने पर डेढ़ किलो हॉर्लिक्स देने की घोषणा की। सिविल सर्जन ने कहा कि किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए दवा के साथ-साथ संतुलित व पौष्टिक आहार भी जरूरी होता है। जब तक खान-पान बेहतर नहीं होगा, तब तक दवा भी कम असर करती है। खासकर टीबी के मरीजों के लिए पौष्टिक आहार बहुत ही ज्यादा जरूरी है। लेकिन कुछ ऐसे टीबी मरीज भी हैं, जिन्हें पौष्टिक खाना तो दूर, एक शाम साधारण भोजन भी मिलना मुश्कि होता है। ऐसे मरीजों के लिए विभाग ने एक नई पहल की है। कोई भी व्यक्ति ऐसे टीबी के मरीज जो गरीब व लाचार हैं और उन्हें सही ढंग से भोजन नहीं मिलता हैं, उन्हें गोद लेकर इलाज पूरी होने तक प्रत्येक माह पौष्टिक भोजन की व्यवस्था कर सकते हैं। इस दौरान सेना के वरीय सदस्य अरुण कुमार श्रीवास्तव, सनी श्रीवास्तव, लेखापाल रंजन शरण, एसटीएस श्वेत निशा सिंह, संजीत कुमार, अजीत कुमार, मो. इलियास सहित कई सदस्य उपस्थित थे।





