श्रमदान कर लोगों ने पुल के नीचे जलकुंभी को साफ कर आवागमन को कराया सुचारू!

SHARE:

शंखनाद ब्यूरो झारखंड:

बोकारो । चास स्थित भर्रा बस्ती से सेक्टर 1सी विकास नगर से जोडने वाली छोटी पूल पूरी तरह से जलकुंभी से जाम हो गया हैं। यह जाम लगातार हो रही बारिश में बहकर आये जलकुंभी से हुआ है। जिसके बाद रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। करीब 8 दिनो से बारिश होने के कारण पुल जाम हो गया, जिससे कि आम लोगों को आने जाने वाले को कभी समस्या का समना करना पड रहा है।

पुल के दूसरे ओर जाने के लिए लम्बी दुरी का सामना करना पडता है। काई दिन बीत जाने की बाद भी नगर निगम के टीम या बोकारो प्रबंधन की ओर से कोई टीम सुध तक लेने नही आई, जबकि आवागमन बाधित हो गया था। कांग्रेस के चास नगर अध्यक्ष जमील अख्तर के अगुवाई में यहाँ के युवाओं ने खुद से ही 1973 के बने हुए इस पूल का सफाई अभियान शुरू किया हैं। पूल को सफाई कर के आने जाने के लिए आज से बंद पड़े रास्ता को चालू किया गया।

जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा फोन से बोकारो उपायुक्त, ,एसडीएम चास ,अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम को सूचना दिया गया, लेकिन किसी ने इस जहमत को नहीं उठवाया। जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं व स्थानीय लोगों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जाफर इकबाल, सलीमुद्दीन अंसारी, संजय ठाकुर, समीर अंसारी, मुजाहिद हुसैन, मोहम्मद तकीर, सरताज जिलानी, मुजफ्फर आलम,जमाल अंसारी, मुसलिम अंसारी, ओर आने जाने वाले बहुत राहगीरों ने सहयोग किया।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें