होटल परिसर से चोरों ने उड़ाया स्कॉर्पियो, पुलिस जुटी जांच में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:- विलियम जैकब

गिरिडीह । डुमरी थाना क्षेत्र के कोनार गेट समीप संचालित होटल परिसर से रविवार की अहले सुबह अज्ञात चोरों द्वारा एक स्कार्पियो की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी वाहन चालक को तब हुई जब वह सुबह वाहन देखने होटल से बाहर आया.

पुलिस को जानकारी मिलने पर डुमरी
एसडीपीओ मनोज कुमार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने होटल पहुंच घटना की जानकारी ली साथ ही होटल के बाहर लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए
वाहन की खोजबीन में जुट गई।

वाहन मालिक बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निवासी
त्रिभुवन कुमार पांडेय ने थाना को दिये आवेदन में लिखा है कि वह अपनी स्कार्पियो (जेएच 02एएच 8295) को चालक रब्बानी अंसारी के साथ मिनरल एक्सपोरेशन कारपोरेशन के कर्मियों को डुमरी विजिट कराने के लिए 19 जून को भेजा था। रात्रि हो जाने के कारण वेलोग डुमरी के होटल में रूक गए और वाहन को होटल परिसर में खड़ी कर दिया। लिखा है कि चालक जब सुबह उठा तो वाहन नहीं देखा और
इसकी जानकारी होटल संचालक और मुझे दी.खोजबीन में होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे से
पता चला कि वाहन चोर ने रविवार की अहले सुबह
3:36 बजे वाहन की चोरी कर ली। जबकि वाहन में
लगे जीपीएस को मोबाइल से देखने पर पता चला कि
चोरों ने 3:51 बजे जीपीएस का तार काट दिया.इधर
बताया जाता है कि घंघरी स्थित टोल प्लाजा से वाहन
सुबह 4:10 में बगोदर की ओर गुजरा जो फास्टैग से
कटी टोल टैक्स की राशि से संबंधित मोबाइल में आए
संदेश से पता चला।

Leave a Comment

और पढ़ें