Search
Close this search box.

मधेपुरा-बहुचर्चित मुखिया हत्या कांड का शूटर बौआ यादव हथियार समेत नाटकीय ढंग से गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोट-राजीव रंजन ।

-मधेपुरा में बहुचर्चित मुखिया हत्या कांड के सुटर बौआ यादव को पुलिस ने की रहश्मय ढंग से गिरफ्तार.एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद.

ऐंकर——

मधेपुरा में बहुचर्चित मुखिया कांड के फरार सूटर बौआ यादव गिरफ्तार. दरअसल जिसके पीछे मधेपुरा पुलिस थी परेशान, पटना, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में जिसकी हो रही थी तलाश, जिसने चलती ट्रेन से कूद कर पुलिस से बचाई थी जान, उस शातिर शूटर मधेपुरा पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता पाई है गिरफ्तार शूटर बीते 26 मई को 23 को दिनापट्टी के वर्तमान मुखिया दिलीप कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया था। इस हत्या के पीछे जो साजिश थी उस साजिश को सूटर बौवा यादव ने बेनकाब कर दिया है। इससे पहले एक अन्य सूटर नीतीश की भी गिरफ्तारी हुई थी जिसे मधेपुरा पुलिस ने रेल पुलिस के सहयोग से चलती ट्रेन से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया था। लेकिन उस समय बौवा ने चलती ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई थी। उसके बाद दिल्ली, पंजाब हरियाणा में पुलिस को चकमा दे कर भागता रहा लेकिन बीती रात मधेपुरा पुलिस ने उसे मुरलीगंज के चामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि बौवा की गिरफ्तारी से मुखिया हत्या कांड का राज पूरी तरह से खुल गया है। उन्होंने कहा कि मुखिया के सहयोगी रहे इलाके के हिस्ट्रिसिटर अपराधी अजय और विजय यादव ने इस हत्या की साजिश रची थी। अनुसंधान के क्रम में इस घटना में लाईनर की भूमिका निभाने वाले तीन अभियुक्त तथा इस घटना में शामिल एक शूटर नीतीश कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन ट्रेन से कूदने के बाद बौवा यादव लगातार बिहार से बाहर अपना ठिकाना बदल रहा था। ऐसी स्थिति में मधेपुरा पुलिस की एक टीम बौवा यादव के लगातार पीछे लगी थी। वह दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। वह फिर वापस बिहार आ रहा था। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे कल गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी ने खुद हत्या की बात स्वीकार करते हुए मामले का पर्दा फॉस किया. बाइट: बौआ यादव, आरोपी । बाइट: राजेश कुमार, एसपी मधेपुरा।

Leave a Comment

और पढ़ें