Search
Close this search box.

विपक्ष का एक प्रत्याशी के फार्मूले पर सहमति बन गई, भाजपा इससे डरी है : तेजस्वी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

भाजपा को विपक्षी एकता से बुखार लगा हुआ है
देश के बड़े राजनीतिक परिवर्तनों की शुरुआत बिहार से होती रही तो इस बार भी

पटना : अपनी पत्नी राजश्री के साथ बेटी कात्यायनी का पासपोर्ट बनवाने पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए मिशन 2024 को लेकर होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के बारे में कहा कि देश के बड़े राजनीतिक परिवर्तनों की शुरुआत बिहार से होती रही है। 2024 में भी बिहार इस इतिहास को दोहराएगा।उन्होंने कहा कि मिशन 2024 को लेकर राजनीतिक एकता की शुरुआत हो चुकी है, जिससे भाजपा डरी हुई है। भाजपा को विपक्षी एकता का बुखार लगा हुआ है। उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वाले अभी कर्नाटक में चुनाव हारे हैं। उससे पहले हिमाचल प्रदेश में हारे थे। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में भी हारेंगे। उसके बाद दिल्ली और झारखंड भी हारेंगे, चिंता मत कीजिए। पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 12 जून की बैठक इसीलिए टली थी, क्योंकि कुछ दलों के प्रधान उस तिथि को कहीं व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक रखने का प्रस्ताव दिया था। इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत स्वीकार कर लिया। समान विचारधारा के दलों के बीच इस मुद्दे पर सहमति बन गई है कि भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ विपक्ष का एक उम्मीदवार होना चाहिए। केंद्र से भाजपा की विदाई के लिए यह फार्मूला ही काफी है।

पीएम मोदी के बिहार आने पर बोले-आएं, विशेष पैकेज दें
प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित बिहार यात्रा के प्रश्न पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश सबका है। किसी को कहीं भी आने जाने की स्वतंत्रता है, फिर नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री हैं। अच्छी बात है, आएं। प्रधानमंत्री बिहार आए तो प्रधानमंत्री विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज देने की घोषणा करें।

Leave a Comment

और पढ़ें