रिपोर्ट: अविनाश कुमार

एनडीआरएफ की टीम बच्चों की खोज में जुटी हुई है!
सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड के कंसार गाव स्थित चैनपुर घाट पर नहाने के दौरान बागमती नदी मे पांच बच्चे डूब गये। स्थानीय ग्रामीणो की मदद से एक बच्चे को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि चार मे से एक बच्चे का शव नदी से बरामद किया गया है। अभी भी तीन बच्चे लापता है, मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुच चुकी है। लापता बच्चो की नदी मे खोज जारी है। सीतामढ़ी के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुच चुके है। बेलसंड के विधायक संजय कुमार गुप्ता और जदयू नेता ठाकूर धर्मेन्द्र सिंह मौके पर मौजुद है। बताया जाता है कि सभी बच्चे बेलसंड के परराही के थे ।




