गंगा उद्वह योजना में आ रही समस्या को कैम्प लगाकर सुलझाने की प्रक्रिया शुरू!

SHARE:

:- रागिनी शर्मा !

मोकामा के हाथीदह में गंगा उद्वह योजना के तहत किसानों की जमीन सरकार के द्वारा ली जा रही है जिसका उचित मुआवजा किसानों को नही मिल पा रहा है जिसे लेकर किसानों ने सरकार से कई बार गुहार लगाया ।

किसानों की समस्या सुलझाने के लिए मोकामा प्रखंड के औंटा स्थित किसान भवन में भूमि सुधार उप समाहर्ता के निर्देश पर औंटा में कैंप लगाया गया। इस कैम्प में
जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को बाढ़ अनुमंडल एसडीओ सुमित कुमार ने औंटा किसान भवन पहुंच कर किसानों की समस्या को जाना और नियमानुसार विहित प्रपत्र देने की बात कही ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके। यह कैंप अभी 23 जून तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत चिंतामणि चक , घोसवरी आदि जगहों पर कैंप लगाकर किसानों की समस्या को सुलझाया जायेगा। गंगा उदवह योजना सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके तहत नालंदा होते हुये राजगीर तक गंगाजल ले जाया जाना है ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें