सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में आये व्यवधान को एसडीएम, एएसपी ने कराया खत्म!

SHARE:

:- रागिनी शर्मा !

सीएम नीतिश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्वह योजना में किसानों द्वारा उतपन्न किये गये व्यवधान को बाढ़ एस डी एम सुमित कुमार और ए एस पी अमरीश राहुल ने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर समाप्त करवा दिया है।
दरअसल किसानों की माँग थी कि मोकामा के औंटा से लेकर चौहरमल द्वार तक की जमीन का अधिग्रहण सरकार ने गंगा उद्वह परियोजना के लिये किया है जिसका भुगतान कृषि क्षेत्र के आधार पर किया जा रहा था जबकी किसानों की माँग है कि सरकार इस जमीन का भुगतान व्यवसायिक जमीन के तौर पर करे।
और इसलिये किसानों ने इस परियोजना के संपादन में लगी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफस्ट्रक्टर ली. के कार्य को अवरुद्ध कर दिया था।
परन्तु एस डी एम सुमित कुमार और ए एस पी अमरीश राहुल ने आकर किसानों से वार्ता की और मामला सुलझा दिया, इस तरह अवरुद्ध कार्य पुनः शुरू हो गया।
इस परियोजना के तहत गंगा जल को पाइप लाइन के जरिये राजगीर होते हुये गया तक ले जाना है, जिसका कार्य काफी तेजी के साथ किया जा रहा है।
मौके पर अधीक्षण अभियंता विमल कुमार और कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार के आदि भी मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें