महिला ने विचित्र बालक को दिया जन्म, लोग भगवान का अवतार मानकर पूजा पाठ करने में जुटे!

SHARE:

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नवजात शिशु की हालत बनी हुई है नाजुक!

नालन्दा । कहते हैं मानो तो देव ना मानो तो पत्थर। कुछ इसी तरह की घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ले के रविदास टोले में दिखाई दे रही है। जहां रानी देवी ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। इस विचित्र बच्चे का आकार और बनावट स्थानीय लोगों के अनुसार भगवान शंकर के जैसा लगता है। इस विचित्र बालक के जन्म लेते ही इस बात की खबर पूरे मोहल्ले के आसपास कई इलाकों में आग की तरह फैल गई। फिर क्या, लोग इसे भगवान शंकर का अवतार मानकर पूजा-पाठ और चढ़ावा करना शुरू कर दिया। हालांकि थोड़ी देर के लिए ग्रामीणों के भक्ति की आस्था पर कोरोना का संक्रमण फीका पड़ गया। वही इस संबंध में रानी देवी के पति ललितेश्वर कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी का पूर्व में एक बच्चा और एक बच्ची है तीसरी डिलीवरी के दौरान इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। जन्म लेने के बाद बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है लोग इसे डॉक्टर के यहां ले जाने के बजाय पूजा पाठ करने में लगे हुए हैं।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें