जफीरुल हक की रिपोर्ट:
बेतिया। बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड समाज सुधार वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललिता ने सुरैया सहाब को पश्चिम चंपारण के जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है उन्होंने अपने कार्यालय के पत्रांक जद(यू),स.सु.वा/बिहार/2021/06/001दिनांक 06.06.2021 के माध्यम से सूचित किया है कि आपको पार्टी के कामों को देखते हुए पश्चिम चंपारण जिला के जिलाअध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया जाता है आपने पूर्व में भी जदयू पार्टी के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों के रूप में अच्छे काम को अंजाम दिया है तथा पार्टी को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाई हैं। साथ ही आपने लगातार 15- 20 सालों तक (तीन टर्म)पश्चिम चंपारण जिला के जदयू महिला सेल के जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रही हैं। इसके अलावा पार्टी के कई अनेक पदों को सुशोभित करते हुए पार्टी के सभी दिशा निर्देशों को पालन करके पार्टी को आगे बढ़ाने में महतीभूमिका निभाई हैं। इससे पार्टी हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है।आप के कार्य करने की क्षमता, कार्य कुशलता, कर्मठता, लग्न शीलता एवन कार्य के प्रति जवाबदेही को देखते हुए बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ने आपको समाज सुधार वाहिनी के जिला अध्यक्ष के पद पर कार्य करने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही आपको यह निर्देश भी दिया है कि आप अपने स्तर से जिला एवं जिले के सभी अनुमंडल, प्रखंडों, पंचायतों में समाज सुधार वाहिनी के पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का संगठन बनाकर जिले के अंदर इन लोगों के माध्यम से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अग्रसर रहेंगे, ताकि पार्टी के द्वारा घोषित सभी लाभकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक के लोगों को जानकारी देकर लाभान्वित कराने का काम करेंगे ,ताकि पंचायत से लेकर जिला तक के कार्यकर्ताओं व सदस्यों आम जनता को सभी प्रकार के लाभान्वित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
इसके अलावा जनता दल यूनाइटेड समाज सुधार वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललिता ने विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों राज्य कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव को भी मनोनीत किया है, जो राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक पार्टी के प्रति सजग होकर पार्टी के बताए हुए मार्गों पर चलकर पार्टी हित में काम करेंगे सुरैया सहाब को फिर से बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड समाज सुधार वाहिनी के पश्चिम चंपारण के जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने पर पार्टी के सभी पदाधिकारीगण सदस्य एवं कार्यकर्ताओं से बधाईयों का तांता लगा हुआ है।