पाइन में किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी!

SHARE:

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालंदा। वेना थाना इलाके के सिहुली गांव के पाइन में अहले सुबह एक किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। हालांकि अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही वेना थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है । बदमाशों ने गले में गमछा से फंदा डाल कर किशोर की हत्या के बाद शव को यहां लाकर पाइन में फेंक दिया है। थानाध्यक्ष नगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से यह लग रहा है कि कही और हत्या कर शव को यहां पर लाकर फेंका गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच किया।फिलहाल बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें