रिपोर्ट: अविनाश कुमार
सीतामढ़ी।इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है। जहां आम तोड़ने का हर्जाना एक बालक को अपनी जान गवा कर देना पड़ा है। घटना नगर थाना अंतर्गत मेहसौल ओपी क्षेत्र के उद्योगिक क्षेत्र की है। जहां स्थानीय चंचल कुमार के श्रेया एग्रो प्रोडक्ट्स डेयरी से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मो नाजिम राईन के 12 वर्षीय पुत्र मो नासिर राईन के रूप में कई गई है। युवक के शव को देख कर प्रतीत हो रहा था कि पहले तो युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, फिर उसके मुंह मे मिट्टी डाल उसे मौत के घाट उतार दिया गया। हालांकि सूचना पर पहुँची पुलिस ने चंचल को हिरासत में ले लिया है। वही पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की बहन ने बताया कि नासिर बीते बुधवार की शाम घर से निकला था, जिसके बाद से वो लापता था। इधर अन्य परिजनों का आरोप है कि चंचल कुमार के श्रेया एग्रो प्रोडक्ट्स डेयरी परिसर में नासिर आम तोड़ने के लिए गया था, जहां उसे पकड़ उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।
आक्रोशितों का पुलिस को करना पड़ा सामना
आज सुबह जैसे ही परिजन नासिर की तलाश में निकले तो स्थानीय श्रेया एग्रो प्रोडक्ट्स डेयरी परिसर में बालक का शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद बड़ी संख्या में परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ शव स्थल पर उमड़ पड़ी। वही आक्रोशि महिलाएं डेयरी पर पत्थरबाजी करने लगी। वही पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशितों को शांत कराया गया और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा।