कैमूर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ चार चोरों को किया गिरफ‌तार!

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया। जिन तीन बाइक को पुलिस ने बरामद किया है उसमें एक बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस और दो आपाची बाइक है। वहीं कैमूर पुलिस ने जिन चार चोरों को गिरफ्तार किया है उसमें सोनहन के नवागांव निवासी विकेश कुमार, सोनहन के नवागांव निवासी आकाश कुमार, अधौरा के सरकी गांव निवासी भानू प्रताप सिंह और चौथा आरोपी नाबालिग है। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बीते दो मई को भभुआ शहर के अटल बिहारी हाइस्कूल में परीक्षा देने आये एक छात्र का स्कूल के सामने से बाइक को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था। अनुसंधान के क्रम में कांड में चोरी गये बाइक को बरामद किया गया। घटना में शामिल एक अपराधी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार मोटरसाइिकल चोर के निशानदेही पर आसपास के थाना क्षेत्र में चोरी गये मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ कर बरामदगी हेतू अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment