रिपोर्ट – अमित कुमार!
बालू माफिया में वर्चस्व की जंग गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच आधा दर्जन पोकलेन, जेसीबी मशीनों में लगाई आग, धुँआ धुँआ हुआ मनेर के दियारा इलाके, दहशत में ग्रामीण।
मनेर। बालू घाट पर अपने वर्चस्व को लेकर फिर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस घटना से पूरा इलाका सहम गया है। लोगों में दशहत का माहौल है। घटना मनेर थाना अंतर्गत सुअरमरवा बालू घाट का है। बताया जाता है कि मनेर थाना अंतर्गत में अवैध बालू खनन एवं रंगदारी को लेकर अचानक दो पक्षों के लोग आमने सामने हो गये। इस दौरान वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बालू घाट ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। हालांकि गोलीबारी मामले में किसी की घायल होने की सूचना नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही गोलीबारी हो रही है। बालू माफिया ने अपने वर्चस्व को लेकर दर्जनों पोकलेन जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया है। जिसे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसको लेकर सोन नदी के किनारे के गांवों के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की कोशिश के बाद भी गोलीबारी नहीं रूक रही है। अभी भी घाट पर हथियार के बल पर बालू खनन हो रहा है। लोगों का कहना है कि बालू माफिया के द्वारा अवैध खनन के बाद बालू ढोने वाले नाविक से वसूली की जा रही थी। इस बीच पूर्व के रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए जमकर गोलीबारी की। अवैध बालू की खूनी जंग में जिसकी हत्या की जाती है उसकी बॉडी को बालू में ही गाड़ दिया जाता है या नदी बहा दिया जाता है, ताकि पुलिस को कुछ सुराग हासिल ना हो पाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि मनेर थानाध्यक्ष बालू माफियाओं से सांठगांठ है। करवाई के नाम पर खानापूर्ति होता है। इस संबंध में दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि मनेर थाना अंतर्गत सुअरमरवा बालू घाट पर पांच पोकलेन में असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है, जिसमें मनेर थाना में स्टेशन डायरी दर्ज की गई है। हालांकि इस घटना में गोलीबारी की घटना से साफ इंकार की गई है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तरफ से आवेदन आएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट – अभिनव धीमन सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर, पटना।




