दो साइबर ठग गिरफ्तार, कई एटीएम सिम कार्ड जब्त नकदी भी बरामद!

SHARE:

रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार!

लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मछली मार्केट के समीप एचडीएफसी एटीएम से अवैध तरीके से रुपए निकासी करते दो साइबर ठग नगद और कई एटीएम के साथ गिरफ्तार किया गया ।इनलोगों के पास से विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, 12 मोबाईल सीम , चार मोबाईल सेट और 57 हजार रूपया बरामद किया गया। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने कहा की सूचना पाकर पुलिस एचडीएफसी एटीएम केन्द्र के पास पहुंची तो दोनों भागकर छिपने का प्रयास करने लगे। जवानों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों साइबर ठग हैं। उनसे पूछताछ में गिरोह के कई अन्य सदस्यों का नाम सामने आया है। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरोह के सदस्य लोन दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी का काम करता था | एक ही बैंक में इतने खाते और मिलिनियम जैसे एटीएम कार्ड का बरामद होने से बैंक प्रबंधन भी शक के घेरे में हैं | इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी | पुलिस ने इस दौरान 11 फर्जी एटीएम कार्ड 12 फर्जी मोबाइल सिम 4 मोबाइल सेट 57 हजार नगद रुपया बरामद किया

बाइट।डॉक्टर शिब्ली नोमानी डीएसपी

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Join us on:

Leave a Comment