प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा को मारी गोली, IPS काम्या मिश्रा ने महज 12 घंटे में आरोपी को दबोचा!

SHARE:

अमित कुमार की रिपोर्ट!

राजधानी में शुक्रवार को नाबालिग छात्रा को गोली मारकऱ फरार अभियुक्त मामले का पटना पुलिस ने महज़ 12 घंटे में खुलासा का घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सदर काम्या मिश्रा ने बताया की ये आरो पी युवक का एक साल से नाबालिग नवमी नवमी की छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था शुक्रवार को नाबालिग बच्ची अपने दस साल के भाई के साथ घर घर से किराना दूकान से सामान लेकर घर लौट रही थी जिस दरम्यान घात लगाकर नाबालिग का इंतज़ार कर रहे युवक ने गोली मारी दी ,गोली नाबालिग छात्रा के बाएं हथेली में जा लगी ,हालाँकि परिजनों ने सुचना मिलते ही नाबालिग को निजी अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया ,उधर घटना की सुचना पर कंकड़बाग थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुँच मामले की जानकारी ली और युवक को महज 12 घंटे में पटना के आलमगंज इलाके से गिरफ्तार किया है ,पुलिस ने आरोपी युवक के पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा ,एक खोखा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया की दोनों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुआ ,युवक पहले से शादी सुदा है और झांसे में नाबालिग से सोशल साईट पर दोस्ती कर ली थी,एएसपी ने लोगों और छात्र छात्राओं को सोशल प्लेटफॉर्म पर इस तरह के लोगों के दोस्ती से सतर्क रहने की अपील की है फिलहाल युवक की गिरतारी के बाद पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है !

Join us on:

Leave a Comment