हाजीपुर रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली रवाना!

SHARE:

रिपोर्ट – आशुतोष पांडेय

हाजीपुर रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा 12303 पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ही रवाना हुए, उक्त ट्रेन का ठहराव आरा जंक्शन पर भी है, उनके आने की सूचना को लेकर रेलवे महकमा में काफी खलबली रही, स्टेशन प्रबंधक समेत रेलवे के हर विभाग के कर्मचारी काफी ऐक्टिव दिखे,

ट्रेन के अंदर से ही आरा जंक्शन का लिया, जायजा

रेलवे जोन के जीएम अनुपम शर्मा शुक्रवार की शाम 12303 पूर्वा एक्सप्रेस से दिल्ही जा रहे थे, उनके आने की सूचना के उपरांत स्टेशन प्रबंधक परवीन कुमार अपने अगुआई में प्लेटफार्म समेत पूरे रेलवे परिसर में साफ साफ कराते दिखे, तो वही आरपीएफ स्टेशन परिसर में इधर उधर लगने वाले वाहनों को परिसर से बाहर हटवाते हुए दिखे

एक घण्टे की देरी से पहुँची पूर्वा एक्सप्रेस

शुक्रवार की शाम एक घंटे की देरी से आरा जंक्शन पर पहुंची पूर्वा एक्सप्रेस, इसी ट्रैन के वातानुकूलित बोगी में सफर कर रहे, हाजीपुर जोन के जीएम अनुपम शर्मा, उन्होंने ट्रेन के अंदर से ही आरा जंक्शन का जायजा लिया, स्टेशन प्रबंधक परबीन कुमार से संक्षिप्त रूप से बातचीत की,उन्होंने आरा जंक्शन पर चल रहे विकाश के कार्यो की जानकारी ली

Join us on:

Leave a Comment