आरा/आशुतोष पाण्डेय!
उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार पुलिस भी आई एक्शन में, गोलीमार अपराधी को पकड़ने में मिली सफलता
आरा/भोजपुर पुलिस ने लूट के मंसूबे पर पानी फेरते हुए जिस तरह से कल एनकाउंटर किया है,उसके बाद भोजपुर में अपराधियों का मनोबल टूट सा गया है,क्योंकि अब भोजपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एनकाउंटर शुरू कर दिया है, कल दोपहर नगर थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में सुशांत जैन नमक पेट्रोल पंप का मालिक अपने पेट्रोल पंप से चार लाख 99 हजार रुपए जमा करने के लिए जा रहा था ,उसी दौरान तीन की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे रुपए लूट लिए और पैदल ही भागने लगे, अपराधियों को भागता देख पेट्रोल पंप मालिक भी उनका पीछा करना शुरू किया और हल्ला करने के दौरान पुलिस ने भी इन अपराधियों को चारों तरफ से घेर लिया ,घीरे हुए अपराधियों से पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन एक अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया ,जिसमें एक आरक्षी कुणाल कुमार के पेट में गोली लग गई, फिर पुलिस ने आव देखा ना ताव अपराधी पर तड़ा तड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी और अपराधी को घायल कर दिया,घायल अपराधी नगर थाना छेत्र के कसाब टोले का निवासी बताया जा रहा है, इस घटना के दौरान आम नागरिक भी अपराधियों को चारों तरफ से घेर लिए थे, पुलिस ने घायल अपराधी को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है ,जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है,वहीं घायल सिपाही कुणाल कुमार का ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया गया है, फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है ,पुलिस की इस कार्रवाई से भोजपुर जिले में एक बड़ा संदेश गया है कि अब अपराध करने वालों को पुलिस की गोली खानी पड़ेगी, फिलहाल पुलिस अन्य दो अपराधियों के तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और आगे की छानबीन में जुट गई है ,माना यह जा रहा है कि एनकाउंटर के बाद अब अपराधी भोजपुर जिले में सर उठाने से कत्रायेंगे….




