तरबूज बेच रहे लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत कई घायल!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

भीषण सड़क हादसा : तीन मौत

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र से रफ्तार का कहर देखने को मिलता है, ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र से है जहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई लोगो को रौंद दिया जिसमे तीन की मौत बताई गई.

बताया गया की सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट मुजफ्फरपुर -छपरा मार्ग पर सड़क किनारे लोग दुकान लगाकर तरबूज बेच रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर तरबूज बेच रहे कई लोगो को रौंद दिया. इस घटना में तीन लोगो के मौत की बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची सरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए. बताया गया की इस घटना में तीन की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए गए है.

Join us on:

Leave a Comment