रिपोर्ट : ऋषिकेश कुमार
भीख मांग कर गुजारा कर रही हैं दादी- पोती!
सभी तरह की सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी: एसडीएम
नालंदा। करायपरसुराय थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 3 के दिरीपर गांव में सरकारी व्यवस्था की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है। घर के कमाऊ सदस्यों की मौत के बाद 6 साल की बच्ची अपनी बुजुर्ग दादी के साथ शौचालय को आशियाना बनाए हैं। दोनों आस-पास के गांवों में भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रही हैं। बुजुर्ग कौशल्या देवी और पोती सपना कुमारी दर-दर भीख मांग अपना जीवन यापन जैसे-तैसे बसर कर रही हैं। परिवार की मौत के बाद दादी-पोती को किसी भी तरह का सरकारी लाभ नहीं मिला। पड़ोसियों का बचा खाना दादी-पोती को मिल जाता है तो इन्हें त्योहार लगता है।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके पति, बेटे-बहू की मौत के बाद घर में कोई कमाऊ सदस्य नहीं रहा। पोती के साथ वह भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रही हैं। धूप व पानी से बचने के लिए दोनों शौचालय को ही आशियाना बना चुकी हैं। कोई सरकारी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आए। इस कारण किसी भी सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला।
बोलें एसडीएम-
एसडीएम राधाकांत ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार सभी तरह की मदद उपलब्ध कराई जाएगी। पूरे मामले की जांच के लिए वे खुद और बीडीओ पहुँचे थे। उनका राशन कार्ड है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके तीन पुत्र हैं। जिसमे एक दम्पति की मौत हो चुकी है।जांचोपरांत परिवार काे प्रावधान के तहत जो भी आवश्यकता होगी वह उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।