वीर कुँअर सिंह की प्रतिमा स्थापित करने हेतु केंद्रीय मंत्री और डीआरएम ने स्टेशन पर स्थल का किया निरीक्षण

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

आरा/स्थानीय रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसन्द आर के सिंह ने दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार के साथ वीर कुँअर सिंह के प्रतिमा लगाने हेतु स्थल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विधान परिषद के सदस्य अवधेश नारायण सिंह समे त दल के नेता एवम रेलवे विभाग के वरीय अधिकारी भी साथ थे,बता दें कि केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने डीआरएम प्रभात कुमार के साथ रेलवे परिसर के पश्चिम दिशा की और प्रतिमा लगाने के लिए जमीन का निरीक्षण किया, उसके बाद पोर्टिको के ठीक सामने भी स्थल निरीक्षण किया, इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहाँ की आने वाले इसी महीने के अंत में काम शुरू हो जायेगा,

कोईलवर और कुल्हड़िया स्टेशन के बीच में गरूड़ के इंजन में आई तकनीकी खराबी केंद्रीय मंत्री और डीआरएम सड़क मार्ग से पहुँचे आरा जंक्शन

केंद्रीय मंत्री सह आरा के सांसन्द आर के सिंह मंगलवार को  दिल्ही से पटना आये, जहाँ वे दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार के साथ गरुड़ स्पेशल ट्रेन से आरा जंक्शन आ रहे थे, उनके इंतजार में दल के नेता एवं क्षेत्र की जनता टकटकी निगाहों से इंतजार कर रही थी लेकिन केंद्रीय मंत्री अपने निर्धारित समय से लेट होते जा रहे थे इसी बीच सूचना मिली की गुरु ट्रेन का इंजन में तकनीकी खराबी आ गई है जिस कारण विलंब हुआ है केंद्रीय मंत्री आरा सांसद आरके सिंह ने डीआरएम प्रभात कुमार के साथ सड़क मार्ग से आरा स्टेशन पहुंचे जहां स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं भाजपा के नेताओं ने स्वागत किया, इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष दुर्गाराज, विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सीडी शर्मा,राजेश सिंह, यशवंत सिंह, अखिलानंद ओझा समेत अन्य नेता मौजूद थे

Join us on:

Leave a Comment