पप्पू यादव के करीबी नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, एक को लगी गोली!

SHARE:

रिपोर्ट – ऋषभ कुमार!

— .पप्पू यादव के करीबी नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की वारदात , 1 लोगों को गोली मारकर किया जख्मी, नेता का किया जमकर पिटाई

बिहार के हाजीपुर में, पप्पू यादव के करीबी नेता के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोलीबारी की वारदात, पड़ोस के दबंगों ने डेढ़ सौ की संख्या में घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग किया है फायरिंग के घटना में एक शख्स को गोली लगी है गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है वही मारपीट की घटना में जख्मी हुए जाट नेता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है घटना हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मरई चौक की है जहां अचानक पड़ोस के ही रहने वाले दबंगों ने अपने समर्थकों के साथ जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव गोलू सिंह के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है कि घटना में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव गोलू सिंह के चाचा को गोली लगी है जिसको गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है, वही मारपीट की घटना में जाट नेता और उनके परिजनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है , घटना के बाद मौके पर स्थानीय थाने के पुलिस पहुंचकर मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है जाट नेता गोलू सिंह ने बताया कि रंगदारी नहीं देने को लेकर दो-तीन दिन पहले विवाद हुआ था और आज अचानक डेढ़ सौ की संख्या में पड़ोस के रहने वाले सुधीर सिंह और उनके पुत्र सज्जन सिंह लगभग डेढ़ सौ के संख्या में पहुंचकर, घर पर चढ़कर 50 राउंड से अधिक फायरिंग किया है जिसमें हमारे चाचा को गोली लगा है पीएमसीएच भेजा गया है मेरे साथ ही मारपीट हुआ है, जाट नेता ने बताया कि हमारे घर पर गोलीबारी की घटना हुई है घर चढ़कर रंगदारी नहीं देने को लेकर इस पूरे घटना को मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को बता दिया हूं हम इसे से पप्पू यादव अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया है उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इस मामले में पप्पू यादव एंट्री करेंगे

Join us on:

Leave a Comment