कांग्रेस द्वारा बजरंग दल की तुलना PFI से करने पर विहिप ने कहा ये बेहद आपत्तिजनक, नाकाबिले बर्दाश्त!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

पटना

कांग्रेस के नेताओ के द्वारा बजरंग दल को लेकर दिए जा रहे बयानों को लेकर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एन सिंह ने कहा

कर्नाटक के चुनाव के सम्बंध में कांग्रेस ने बजरंग दल को pfi के साथ दर्शाया है

हम भारत वर्ष के हिन्दू समुदाय के लोग इसकी घोर भर्त्सना करते है

बजरंग बली पर लोगों की अटूट आस्था हैं और आपने इसकी तुलना pfi से क्यों कि?

उनको पता होना चाहिए कि संस्था है क्या

बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद की इकाई है जो सेवा और सुरक्षा और संस्कार के लिए काम करता है

बजरंग दल कभी भी संविधान के विरोध काम नही करता है

लेकिन अब समय नही है कि हमेशा कुचले जाते रहे अब हमलोग भी प्रतिकार करेगे।

बजरंग दल पर हमलोगों का कंट्रोल है कि वो हिन्दू के लिए काम करते है।

किसी को भी pfi जैसे संगठन को बजरंग दल से तुलना करने का अधिकार नही है

Pfi के खिलाफ nia को देश विरोधी गतिविधियों के सबूत मिले है जबकि बजरंग दल के खिलाफ कभी नही मिला है।

समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट की फैसले पर विरोध करते है

हमारे हिन्दू समाज को दबाया जा रहा है।अगर हिन्दू समाज के लिए ये लाया जा रहा है तो मुस्लिम समाज के लिए भी ऐसा लाया जाए

सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि पार्लियामेंट के ऊपर इसे छोड़ दे।

हम विश्व हिंदू परिषद माननीय न्यायालय से आग्रह करते है कि इसे विधायिका के लिए छोड़ दे।

Join us on:

Leave a Comment