रिपोर्ट – अमित कुमार!
शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने जातीय जनगणना के मामले के खारिज होने पर कहा न्यायालय का मामला है इसको सब लोग मानेंगे
शिक्षक बहाली में विभिन्न संगठनों के विरोध और माले दल के लोगो की विभिन दलों से मुलाकात पर मंत्री ने कहा
जो संसोधन कराना चाहते है इसमें सरकार की दृष्टि अस्पस्ट है बिहार वासियो के लिए बेरोजगार दूर करने का अवसर है ,नौकरी पाने का अवसर है
इसे आप लटकाना चाहते है तो बिहार और बेरोजगारों के हित मे नही है
इसलिए जो भी नियमावली है उसके समर्थन में लोगो को खड़ा होना चाहिए
जो भी संगठन आंदोलन कर रहे है वो उचित नही है।




