रिपोर्ट – ऋषभ कुमार
ब्रेकिंग न्यूज़ हाजीपुर : हाजीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 गोरौल चौक के निकट अनियंत्रित स्कॉर्पियो और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक टेंपो चालक की पहचान पटना निवासी कृष्णा कुमार के रूप में की गई है। इस घटना में दो व्यक्ति घायल है। घटना की सूचना पर पहुंची गोरौल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हाजीपुर की तरफ से टेंपो चालक दवा लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था वही मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित स्कॉर्पियो और टेंपो में टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो और टेंपो की जबरदस्त टक्कर में टेंपो चालक ओवरब्रिज से नीचे गिर गया जिसमें मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए सूचना पर पहुंची गोरौल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।




