रिपोर्ट – संतोष तिवारी
Breaking
मुजफ्फरपुर बिहार
मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड में अब इलाज के क्रम में अब एक और किशोर की मौत संख्या बढ़कर हुआ 5 बीते एक मई को लगी थी भीषण आग जिसमे 4 बच्चो की जिंदा जल कर हुई थी मौत 4 अब भी इलाजरत। सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड में हुआ था यह घटना देर रात शव के आते ही मचा कोहराम।मृतक 14 वर्ष के किशन कुमार के रूप में किया गया है जो पीएमसीएच में इलाज के क्रम में तोड़ा दम।।




