बिहार के सरकारी अस्पतालों में अब 224 और दवाएं मिलेंगी मुफ्त

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

अब कुल 611 दवाएं फ्री, उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश
2006 से 2023 के बीच 6 बार आवश्यक दवाओं की सूची संशोधित

पटना : सूबे के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दी जाने वाली जीवन रक्षक दवाओं की सूची को एक बार फिर नए सिरे से अपडेट किया गया है। 2023 में जारी इस सूची में अब कुल 611 दवाएं हो गई है। जानकारी के अनुसार, बिहार में 2006 में जब आवश्यक दवाओं की सूची बनाई गई, उस वक्त इसमें मात्र 47 प्रकार की दवाओं को शामिल किया गया। अब दवाओं की जो नई सूची जारी की गई, उसमें कुल 611 प्रकार की नई दवाओं को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2006 से लेकर 2023 के बीच छह बार आवश्यक दवाओं की इस सूची को संशोधित किया गया है। 2023 के लिए बनी सूची में 224 नई दवाओं को शामिल किया गया है। इसमें कैंसर, किडनी, मानसिक रोग की दवाएं भी शामिल की गई हैं। दवाओं की सूची को संशोधित करने के बाद राज्य सरकार ने गुरुवार को नए सिरे से आदेश जारी किया। जिसके तहत निर्देश दिए गए कि अस्पतालों में दी जाने वाली दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखें। साथ समय-समय पर जिन दवाओं की उपलब्धता कम हो गई है, उनकी मांग करें। जिससे अधिक से अधिक मरीजों को ये दवाएं वितरित करने में समस्या न आए। बता दें कि वर्ष 2006 में राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएं वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की थी। प्रारंभिक दौर में 2006 से लेकर 2008 के बीच अस्पतालों में कुल 47 प्रकार की दवाएं मरीजों को मुफ्त दी जाती थी। इसके बाद 2009 में दवाओं की सूची को संशोधित किया गया और पहले की दवाओं की सूची में 146 दवाओं को शामिल किया गया। फिर 2011, 2019, 2020 और अब 2023 में इस सूची को नए सिरे से कई बार अपडेट किया गया है।

Join us on:

Leave a Comment