प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय बना बिहार का तीसरा जिला जहां अब हार्ट सर्जरी शुरू
बेगुसराय में पहली बार हार्ट सर्जरी चिकित्सा के क्षेत्र में अभी देश ही नहीं दुनिया के श्रेष्ठ अस्पतालों में भी चिकित्सा की श्रेष्ठता का मापक माना जाता है. बिहार की 12 करोड़ की आबादी पर हार्ट सर्जन की संख्या महज 10 से 12 है। 6 मई 2023 से पहले बिहार के 38 जिलों में सिर्फ पटना सासाराम मेडिकल कॉलेज में यह ऑपरेशन होता था। ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में उत्तर बिहार के चर्चित बेगूसराय जिले के अलेक्सिया अस्पताल के निदेशक और उत्तर बिहार के प्रथम व एकमात्र डॉ धीरज शांडिल्य ने बेगूसराय और उत्तर बिहार के इतिहास में पहला सफल बायपास सर्जरी कर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज कराया ।

मरीज मोहन साह,जैतपुर , थाना बड़हिया, जिला लखीसरा के निवासी को 2 माह पूर्व हार्ट अटैक आया। जिसके बाद परिजनों ने एंजियोग्राफी कराया । फिर पटना ले गए। जहां मरीज सटेथ डालने का प्रयास किया गया। जो मरीज की जटिलता के वजह से सफल नहीं हो सका। इसके बाद मरीज मोहन साह एलेक्सिया पहुंचा। जहां मरीज का बाय पास सर्जरी बीती रात डाक्टर धीरज शांडिल्य ने किया। गंभीर परिस्थिति में डॉक्टर धीरज शांडिल्य जी ने बायपास सर्जरी कर उत्तर बिहार के लिए कीर्तिमान स्थापित किया है
अब उत्तरबिहार में गरीबों के लिए हृदय सर्जरी का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। जैसा कि सब जानते हैं हार्ट सर्जरी एक महंगी सर्जरी है,परंतु एक बार फिर डॉक्टर शांडिल्य ने इंसानियत दिखाते हुए एक घोषणा की है की उनके द्वारा बनाए गए MSM ट्रस्ट के तहत गरीब मरीजों का इलाज पूरे देश से अत्यधिक ही कम दर पर होगा और उन्होंने कहा की हार्ट सर्जन की संख्या काफी कम है, बिहार के लाखो मरीजों को हार्ट सर्जरी की जरूरत है। एलेक्सिया अस्पताल गरीब मरीजों के साथ है। उनके इलाज में हर संभव मदद एलेक्सिया अस्पताल करेगी। मौके पर प्रख्यात चिकित्सक सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार, डॉक्टर ऐ के राय, डॉक्टर शशिभूषण सिंह, डॉक्टर शशि भूषण प्रसाद शर्मा, डाक्टर नलिनी रंजन, डाक्टर निशांत रंजन, डाक्टर राम रेखा सिंह, डाक्टर राहुल कुमार , आइएमए अध्यक्ष ए के राय, डाक्टर रंजन कुमार चौधरी डा कुंदन कुमार डॉक्टर सुमित वर्मा , डॉक्टर प्रियरंजन डॉक्टर निरंजन डॉक्टर कामिनी जी ,डॉक्टर के के सिंह डॉक्टर राम रेखा सिंह आदि थे।




