रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार
नालन्दा। दीपनगर थाना क्षेत्र के नबीनगर रोड में देर शाम शार्ट सर्किट की वजह से कपड़ा एवं श्रृंगार दुकान में आग लग गई। जिसकी वजह से लाखों का नुकसान दुकानदार को हो गया। कपड़ा दुकानदार ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार 2:00 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था ।इसी बीच देर शाम सूचना मिली की दुकान में आग लग गई है। जब आपस दुकान आ कर देखा तो आग की तेज लपटें दुकान से बाहर निकल रही थी। मौके पर से दमकल गाड़ी को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कपड़ा दुकान एवं पास के श्रृंगार दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की वजह से मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। वही आग की वजह से इस लॉकडाउन में दुकानदार के ऊपर यह आग आफत बनकर टूट पड़ी है। मौके पर दमकल के साथ साथ दीपनगर पुलिस ने भी पहुंच कर आग पर काबू पाया और इसके क्षति के आकलन में जुट गई ।