रिपोर्ट – ऋषभ कुमार!
राजद विधायक ने उपेंद्र कुशवाहा को कसम खाने वाले मामले पर दिया विवादित बयान
वैशाली जिले के हाजीपुर में राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पत्रकारों ने राजद विधायक से पूछा कि उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं एवं आरजेडी को लेकर भी कर रहे हैं राजद विधायक ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी का हाल हो गया है जो बरात में देखते हैं दूल्हा जब पहुंच जाता है लड़की वाले के यहां बाद में फूफा का क्या हाल हो जाता है वही हाल उपेंद्र कुशवाहा का हो गया है बिहार में चाचा भतीजा का सरकार हो गया है तो फूफा को कोई पूछ नहीं रहा है कल सम्राट चौधरी को बना दिया गया भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष अब इनको कोई पूछने वाला नहीं है उपेंद्र कुशवाहा को कोई काम नहीं है अजुल फजूल के बात करते रहते हैं वही हाल है दूल्हा के फूफा के कोई वैल्यू नहीं होता है