मोतिहारी में आयोजित हुआ आर्य समाज का 97वां वार्षिक अधिवेशन

SHARE:

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार

बिश्व में वेद को स्थापित करने व हिंदुत्व की रक्षा व इसके प्रचार के उद्देश्य को लेकर आर्य समाज के लोगो ने लिया संकल्प

पांच दिनों तक चलेगा बिभिन्न सामाजिक मुद्दों ,हिंदुत्व,व वेद पर परिचर्चा और संध्या कालीन होगा गीत संगीत का कार्यक्रम

कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी में निकाला गया भव्य शोभा यात्रा

यात्रा में शामिल हुए सैकड़ो आर्यसमाजी

ANCHOR :__सम्पूर्ण बिश्व में हिंदुत्व का पताका लहराने व वेद विज्ञान को स्थापित करने के उद्देश्य व संकल्प के साथ आज मोतिहारी आर्य समाज ने अपना 97वां वार्षिक सम्मेलन की शुरुवात की ।कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज पूजन व मंगलाचरण के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ जिसमें बिहार के कोने कोने से आये सैकड़ो आर्यसमाजियों ने हिस्सा लिया ।कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसने पूरे शहर का भ्रमण किया और लोगो को आर्यसमाज से रूबरू करवाया ।शोभा यात्रा में जहां सैकड़ो आर्यसमाजियों ने हिस्सा लिया वही इस शोभायात्रा में हांथी घोड़े व कलाकारों की संगीतमयी प्रस्तुति आकर्षण का मुख्य बिंदु रहा ।वही इस कार्यक्रम की शुरुवात वैदिक मंत्रोच्चार व ध्वज पूजन के साथ हुआ ।आर्यसमाज का ये 97वां जिला सम्मेलन था और ये कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा ओर इसमें रोजाना पूजन अर्चन के साथ बिभिन्न सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा के साथ संध्या में भक्तिमय गीत संगीत का कार्यक्रम होगा ।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आर्य समाज की मंत्री मनीषा प्रसाद आर्या ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदुत्व को जगाना है और वेद को बढ़ाना है ।साथ ही उन्होंने और क्या कुछ कहा है सुनिये,,,मनीषा प्रसाद आर्या मंत्री आर्य समाज

बाइट :— बिनोद कुमार आर्य प्रधान आर्य समाज मोतिहारी
बाइट :— मनीषा

Join us on:

Leave a Comment